हुकुम की फौज ने लालटेन से ढूढे ईमानदार अफसर, नही मिले सब लगे रहे गुना भाग में

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

देवभूमि व्यापार मंडल एवं राज्य आंदोलनकारियों ने एक अनोखा कार्यक्रम चलाकर हल्द्वानी में विभिन्न विभागों में मुनादी करी और ईमानदार अधिकारियों से बाहर आकर माला पहनने को कहा लेकिन हल्द्वानी के आधे दर्जन से अधिक कार्यालयों में लालटेन दिखाकर ईमानदार अफसरों को बाहर आकर उनके सम्मान को लेने को आवाज लगाई गई लेकिन इनकी आवाज नक्कारखाने की तूती साबित हुई कोई भी विभाग का अधिकारी बाहर आकर यह नहीं कह सका कि वह अपना काम इमानदारी से करता है।

राज्य आंदोलनकारी एवं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयोजक हुकुम सिंह कुंवर के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने तिकोनिया के लोक निर्माण विभाग से लेकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय तक के करीब आधा दर्जन कार्यालयों के बाहर जाकर ईमानदार अधिकारियों को बाहर आकर सम्मान प्राप्त करने की अपील की लेकिन कोई भी अधिकारी यह सम्मान लेने नहीं पहुंचा जिससे यह संदेश गया कि सभी के कोयले की दलाली में हाथ काले हैं कोई यह दलाली कर रहा है तो कोई इस सिस्टम का भागीदार बना हुआ है। भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबे हुए अधिकारियों ने अन्य को भी इसी मार्ग की ओर चलने के लिए विवश किया हुआ है अधिकारी ईमानदारी से काम करता है वह मुख्यधारा के अधिकारियों की लाइन से बाहर हो चुका है उस अधिकारी के पास किसी भी तरह की कोई भी पावर नहीं है।

लालटेन यात्रा निकालकर ईमानदार अधिकारियों को ढूंढा गया, लोक निर्माण, जल संस्थान, बिजली विभाग, नगर निगम, उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय मैं एक भी ईमानदार अधिकारी माला पहनने बाहर नहीं आया,


हल्द्वानी देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल व राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज बुद्ध पार्क हल्द्वानी से भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाते हुए लालटेन यात्रा निकाल कर ईमानदार अधिकारियों को ढूडने का अभियान चलाया गया, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर की अगवाई मै निकली लालटेन यात्रा मै कई लोगों ने शिरकत की,प्रातः बुद्ध पार्क से लालटेन व माला लेकर आंदोलनकारी सबसे पहले लोकनिर्माण कार्यालय तिकोनिया गए वहां नारेबाजी करते हुए कहा गया भ्रष्टाचार नहीं चलेगा ईमानदार अधिकारी बाहर आओ और माला पहनो, लालटेन जलाकर दफ्तर में ईमानदार अधिकारी को ढूंढा गया पर वहां कोई भी अधिकारी माला पहने नहीं आया,।।

इसके बाद बिजली दफ्तर में वहां भी कोई नहीं आया, जल संस्थान, नगरनिगम,उपजिलाधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय मै भी लालटेन लेकर गए ,वहा भी कोई नहीं मिला, इस अवसर पर हुकम सिंह पवार ने कहा कि लालटेन यात्रा का मुख्य उद्देश प्रदेश में जड़े जमा चुका भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाना है, उन्होंने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है आज पूरा प्रदेश इमानदार मुक्त प्रदेश बन गया है, हम पूरे प्रदेश में इस मुहिम को चलाएंगे, उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार से परेशान है, कोई भी विभाग ऐसा नहीं है जहां भ्रष्टाचार नहीं होता हो, भ्रष्टाचार का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है, इस मुहिम में जनता को खुलकर हमारा साथ देना चाहिए, ।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है आज हमें लालटेन लेकर दिन के उजाले में ईमानदार अधिकारी को ढूंढना पड़ रहा है, इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी नंदकिशोर कपिल, एनबी गुणवंत, आफताब हुसैन, राजकुमार केसरवानी, जगमोहन सिंह चीलवाल, नवीन पंत, रमेश जोशी, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, शंभू दत्त कवि दयाल, भास्कर सुयाल, बृजमोहन सिजवाली, ज्ञानेंद्र जोशी, अतुल गुप्ता, विनोद दानी,शुशील भट्ट, उमेश सैनी, प्रेमलता पाठक, डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन, प्रेम प्रकाश सिंह बिष्ट, माधो सिंह देवपा, शंकर जोशी,आदि कई लोग सामिल थे,