हलद्वानी जेल में 14 कैदी एचआईवी पॉजिटिव प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

हल्द्वानी की उप कारागार में विभिन्न मामलों में सजा भुगत रहे 14 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। कैदियों की स्वास्थ्य रिपोर्ट के बाद यह मामला सामने आने पर प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है ।

एचआईवी संक्रमित होने की रिपोर्ट के बाद अब इनकी पहचान को गोपनीय रखते हुए उपचार शुरू कर दिया गया है। इन कैदियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही काउंसलिंग के माध्यम से इनका उपचार शुरू किया जा रहा है। इन कैदियों में से 13 पुरुष तथा एक महिला कैदी है इनकी पहचान गोपनीय रखी गई है एन्टी रेट्रो वायरल थेरेपी के माध्यम से उपचार शुरू हो गया है।

कैदियों को पोषण युक्त भोजन दिया जा रहा है इसके साथ ही नहीं सावधानी रखने की हिदायत भी दी गई है। उप कारागार के अधीक्षक इसके सुखीजा ने बताया कि जेल में ही पहचान को गोपनीय रखते हुए उपचार किया जा रहा है। स्वास्थ संबंधी जाँच के बाद यह यह रिपोर्ट आई है। जिसके बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया है।