हल्द्वानी में हुई रक्त की कमी को दूर करने के लिए युवा संकल्प समिति ने किया यह मैराथन प्रयास

ख़बर शेयर करें

यहाँ एमाइआईटी में लगाया ब्लड कैम्प

Ad
Ad

हल्द्वानी skt. com

हल्द्वानी के अस्पतालों में पिछले दिनों से रक्त की कमी की सूचना से विभिन्न अस्पतालों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इस कमी को दूर करने के लिए युवा संकल्प समिति ने बीड़ा उठाया है युवा संकल्प समिति ने विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाने का संकल्प लिया है समिति के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव तथा ब्रांड हिंदुत्व नेता विपिन पांडे ने लगातार रक्तदान शिविर आयोजन करने का संकल्प लिया है

इसके तहत आज पहली शिविर लामा चौड़ के एमाइआईटी मैं लगाया गया जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया तथा रक्तदान करने वाले युवाओं से प्रेरित होकर दूसरे युवा भी रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं युवा संकल्प समिति की इस प्रयास की पूरे क्षेत्र में शरण हो रही है कि लोगों की दिक्कतों को देखते हुए समिति आगे आए और रक्तदान शिविर लगाए जिससे कि लोगों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके और दुर्घटना तथा अन्य बीमारियों में तुरंत रक्त देकर उनकी जान बचाई जा सके।

समिति के अध्यक्ष विभिन्न पांडे ने बताया कि बात भी लगातार रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे तथा अधिक से अधिक लोगों को भी इस संबंध में जागरूक किया जाएगा दूरस्थ ग्रामीण और पार्वतीय क्षेत्र से आने वाले लोगों की दिक्कतों को देखते हुए रक्तदान शिविर लगाए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया ।

रक्तदान शिविर में एमाइआईटी प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सहयोग किया इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ बीएस बिष्ट ने ऐसे प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया।

ब्लड कैंप में बाल किशन देव की देवी ब्लड सेंटर की टीम के द्वारा सहयोग किया गया जिसमें प्रशासनिक अधिकारी तथा सहयोगी स्टाफ मौजूद रहा है

इस अवसर पर डॉक्टर तरुण सक्सेना योगेश जोशी गणेश जोशीहरीश पांडे जीवन भट्ट विजय जोशी नवल जोशी मनोज मेहरा हरीश पाण्डे भुवन जीवन भट्ट सूरज जोशी मनीष क्वीरा वैभव जोशी रवी चेतन जोशी रजत पडलिया वेदांश भट्ट कैलाश भगत मनोज पाण्डे समेत दर्जनों लोग एवम युवा रक्तदाता मौजूद रहे।