स्विट्जरलैंड घूमने गया एक शख्स, वापस आया तो मिला 1 करोड़ का बिल, मोबाइल कंपनी ने भी बताया सही

ख़बर शेयर करें



आमतौर पर मोबाइल का बिल 500-1500 रूपए के बीच ही आता है। इससे ज्यादा शायद ही किसी आम आदमी का मोबाइल बिल आता होगा। हमारे देश में बाकी देशों के मुकाबले मोबाइल प्लान काफी सस्ते है। आपको कम कीमत में डेटा, अनलिमेटेड कॉलिंग और SMS मिल जाता है।

Ad
Ad


लेकिन अगर आपका बिल एक करोड़ आ जाए तो? जी हां ऐसा ही कुछ एक व्यक्ति के साथ हुआ है। एक इंसान का एक करोड़ से ज्यादा का बिल आया है। साथ ही मोबाइल कंपनी ने भी इस बिल को सही कहा है। ऐसे में चलिए जानते है इसके पीछे की कहानी।

मोबाइल का 1 करोड़ का बिल
अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले रेन रेमंड के साथ ये वाक्य हुआ। 71 साल के रेन पत्नी लिंडा के साथ स्विट्जरलैंड की यात्रा पर निकले थे। घूम घामकर जब घर वापस आए तो मोबाइल का बिल देखकर हैरान रह गए। मोबाइल का बिल 143,442.74 अमेरिकी डॉलर था। इंडियन करेंसी के हिसाब से रेन का 1.19 करोड़ रुपये का बिल आया था।

मोबाइल का बिल देखकर उन्होंने अमेरिकी टेलिकॉम कंपनी T-Mobile के कस्टमर केयर पर कॉल किया। जिसमें उसे पता चला की ये बिल सही है। रेमंड ने अपनी स्विट्जरलैंड यात्रा के दौरान टोटल 9.5 GB(gigabyte) इंटरनेट का यूज़ किया। यानी टोटल 76Gb तक का डाटा। रोज का करीब पांच लाख रूपए का डाटा इस्तेमाल रिमांड ने किया।

क्यों आया इतना लंबा चौड़ा बिल?
76Gb डाटा इस्तेमाल किए जाने के साथ-साथ इंटरनेशनल रोमिंग के चार्जेस के कारण रेमंड का इतना लम्बा चौड़ा बिल आया है। रेमंड के अनुसार उनके ट्रेवल एजेंट ने यात्रा में डेटा प्लान के जुड़ने की बात कही थी। ऐसे में ये बिल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। जिसके बाद खबरों की माने तो T-Mobile ने रेमंड का पैसा उनको रिटर्न करने की बात कही है