Whatsapp ने किए 71.1 लाख नंबर ब्लॉक, जानें कब होता है ऐसा, क्या करें आप

ख़बर शेयर करें

Whatsapp ने बड़ा एक्शन लेते हुए पिछले महिने 71.1 लाख नंबर ब्लॉक कर दिए हैं। साथ ही आने वाले समय में कई नंबरों को बैन कर सकता है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल जरूर होगा कि आखिर Whatsapp कब किसी नंबर को ब्लॉक करता है। साथ में यूजर्स को किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे उनका नंबर सेफ रहे। दरअसल मेटा की रिपोर्ट के हिसाब से 71 साख से ज्यादा भारतीयों के नंबर IT के रूल्स के खिलाफ थे, इसलिए इन्हें बंद करना पड़ा।

Ad
Ad


क्यों करता है Whatsapp नंबर ब्लॉक
बता दें कि पिछले साल Whatsapp ने लगभग 2 करोड़ नंबर ब्लॉक कर दिए थे। Whatsapp कोई भी नंबर IT ACT के नियम के अनुसार करता है। जिसमें कहा गया है कि अगर कोई यूजर्स Whatsapp से शिकायत करता है कि X नंबर से अश्लील मैसेज, धमकी, परेशान करने वाले मैसेज के साथ नस्लीय भेदभाव वाले मैसेड किए जा रहे हैं। जिसके बाद Whatsapp इस शिकायत की जांच करता है। अगर सही पाया जाता है नंबर ब्लॉक कर दिया जाता है।

यहां करें शिकायत दर्ज
यदि आप भी किसी नंबर से परेशान है तो https://www.whatsapp.com/contact पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी पूरी जानकारी, जिस नंबर की शिकायत कर रहे हैं उसकी जनकारी Whatsapp को देनी होगी।

गलती से नंबर ब्लॉक होने पर क्या करें

.
अगर आपने किसी को परेशान नहीं किया और फिर भी नंबर ब्लॉक हो गया है तो अपने नंबर को वापस से शुरू कर सकते हो। इसके लिए CONTACT WHATSAPP को एक मेल करना होगा। अपनी सारी समस्या बतानी होगी। अगर सब कुछ ठीक पाया जाता है तो कुछ ही दिन में आपका नंबर चालू कर दिया जाएगा।