पीसीएस परीक्षा की समयावधि बढ़ाने पर सुमित ने जताया संतोष क्या कहा (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें

haldwani एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

पीसीएस अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए समय मिल जाने के बाद अब उनकी माथे की चिंता की लकीरें हट गई है यह परीक्षा जो नवंबर के मध्य में थी वह अब जनवरी के आखिरी दिनों में कराई जाएगी. सरकार की पहल के बाद आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है जिसकी सभी अभ्यर्थियों ने प्रशंसा की है.

यह सभी अभ्यर्थी हल्द्वानी में कांग्रेस के युवा एवं लोकप्रिय विधायक सुमित हृदेश के पास अपनी समस्या को लेकर गए थे जिसके बाद सुमित हृदेश ने उनकी विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी और कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा से बात कराई इसके बाद उन्होंने प्रेस के माध्यम से भी अपनी मंशा को जाहिर किया जिसके बाद आयोग ने इसकी तिथि को आगे सरकार ने का निर्णय लिया सुमित हृदेश ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा था कि पी पीसीएस की तैयारी कर रहे युवा उत्तराखंड की धरोहर हैं और वह भविष्य में यहां की नीति को तय करेंगे इसीलिए उन्हें अपनी योगिता दिखाने के लिए पूरा समय दिया जाना चाहिए. मेन परीक्षा से पहले प्री परीक्षा लंबी काउंसलिंग के चलते आयोग ने परीक्षा की समय अवधि कम रखी थी जिसके बाद इन अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त था.

सच की तोप के साथ वार्ता करते हुए विद्यायक सुमित हृदेश

सुमित हृदेश ने सच की तोप के साथ बातचीत में कहा कि आयोग इन युवाओं की की बात को समझा और उन्हें तैयारी करने के लिए करीब 3 महीने का समय प्रदान किया जिसके बाद अब यह युवा अपनी तैयारी करने के बाद लिखित परीक्षा में बैठ पाएंगे खुशी जाहिर की कि यह निर्णय छात्रों और युवाओं के लिए अच्छा है सरकार किसी की भी हो लेकिन निर्णय जनहित में होने चाहिए.