अभी अभी- गौला का रौद्र रूप ,गौलापार को जाने वाला पुल हुआ क्षतिग्रस्त एलर्ट हुआ जारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

राज्य में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से गोला नदी अपने उफान पर पहुंच गई है। गोला नदी के रौद्र रूप से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह नुकसान होने की खबरें हैं वही हल्द्वानी से गौलापार को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

यह पुल हल्द्वानी से गौलापार और सितारगंज टनकपुर चंपावत को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल है। सूचना के अनुसार पुल के पास अप्रोच रोड मैं दरार आने से एक काफी मोटी दरार पुल के ऊपर पड़ गई है तथा उसके ऊपर अब यातायात चलना काफी खतरे वाला बन गया है फिलहाल इसके ऊपर किसी भी तरह का यातायात चलाया जाना खतरे से खाली नहीं है ।

प्रशासन की ओर से लोगों को हिदायत भी दी गई है कि खतरे को देखते हुए इसके ऊपर से जाने से बचा जाए। इस महत्वपूर्ण पुल के क्षतिग्रस्त होने से फिलहाल काफी परेशानी होने की आशंका है। यह पुल एक बार वर्ष 2008 में टूटा था उसके बाद काफ लंबे संघर्षों के बाद वर्ष 2012-13 में यह पुल बनकर तैयार हुआ था जिसके बाद इस पर यातायात सुचारू चल रहा था लेकिन इस बीच यह पुल क्षतिग्रस्त होने से गोला पार तथा सितारगंज टनकपुर को जाने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग तथा गौलापार के किसानों के लिए मंडी आना जाना भी काफी मुश्किल भरा हो सकता है ।।

उन्हें एक बार फिर काठगोदाम के रास्ते हल्द्वानी और इस क्षेत्रों को आने को मजबूर होना पड़ेगा फिलहाल प्रशासन इस ओर नजर बनाए हुए हैं कि इसका कैसे समाधान किया जाए। फोटो साभार देवेंद्र मेहरा