हेली सेवा हल्द्वानी- पिथौरागढ़ हुई रद्द,इस कारण लिया फैसला

ख़बर शेयर करें

मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी होने के बाद स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई। इसका असर पर्यटन व्यवसाय पर भी दिख रहा है। छुट्टी की सूचना वायरल होने के बाद सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ कम हो गई। सैकड़ों पर्यटक बुकिंग कैंसिल कराकर घरों को लौट गए। खराब मौसम के चलते देहरादून-पिथौरागढ़ हेली सेवा भी प्रभावित रही। देहरादून से हल्द्वानी और हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जाने वाले हेलीकॉप्टर की उड़ान को मंगलवार के लिए निरस्त कर दिया गया। हेलीकॉप्टर नहीं चलने से यात्रियों को बुकिंग कैंसिल करनी पड़ी। बुधवार को हेली सेवा जारी रहेगी या नहीं इस पर भी संशय बना हुआ है। मौसम के मिजाज को ध्यान में रखते हुए हेली सेवा को जारी रखने या निरस्त करने का फैसला लिया जाएगा। बता दें कि देहरादून-पिथौरागढ़ हेली सेवा की शुरुआत 9 अक्टूबर को हुई थी।पहले दिन हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ से 4 यात्रियों को लेकर उड़ा। यात्रियों के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को मौसम विभाग की चेतावनी और प्रशासन के अलर्ट के बाद पवन हंस कंपनी ने एक दिन के लिए हवाई सेवा निरस्त कर दी।

Ad
Ad

हल्द्वानी हेलीपैड से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से कुछ यात्रियों ने पिथौरागढ़ और देहारादून जाने के लिए एडवांस बुकिंग करा ली थी, लेकिन हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम सिंह कठैत ने बताया कि चेतावनी जारी होने के बाद एक दिन के लिए हेली सेवा निरस्त की गई है। मौसम का रुख साफ होने पर ही हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकता है। हेलीकॉप्टर नहीं उड़ने से यात्रियों को परेशानी हुई है, उन्हें टिकट कैंसिल कराना पड़ा। बुधवार को मौसम साफ रहेगा तो ही हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकेगा।