उत्तराखंड- यहां पर फिर आया किटी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला, महिलाओं ने सौंपा एसएसपी को शिकायती पत्र,कि कार्यवाही की मांग

ख़बर शेयर करें

राजधानी देहरादून में धोखाधड़ी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार यहां पर पति-पत्नी के द्वारा किटी के नाम पर धोखाधड़ी की गई जिसके पास दोनों पति-पत्नी फरार हो गए बता दे कि जिसके बाद महिलाओं ने एसएसपी से इस मामले की शिकायत की और कार्रवाई की मांग करते हुए उनके द्वारा दिए गए पैसे को वापस दिए जाने की अपील की।

Ad
Ad

जानकारी के अनुसार यह मामला देहरादून के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र का है यहां पर एक किटी संचालक के द्वारा रकम हड़प ली गई है जिसके बाद पीड़ित महिलाओं ने एसएसपी से मिलकर शिकायती पत्र सौंपा और एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।वही पीड़ित महिलाओं द्वारा 18 नवंबर 2019 को भी एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा था लेकिन आज तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और न ही महिलाओं के रुपए वापस मिले है।पीड़िता संगीता ने बताया की डालनवाला क्षेत्र में अमित बेदी और इसकी पत्नी पूजा बेदी दोनों मिलकर 2016 से कमेटी चलाते है और हमने 2018 से इनके पास से कई किटी शुरू की थी लेकिन जब हमारी किटी पूरी हुई तो इन्होंने हमारी और किटी की रकम नहीं दी है जिसके बाद उन्होंने किटी संचालक पर किटी वाले रुपए देने का दबाव बनाया है।

इसके बाद दोनों पति-पत्नी उन्हें जेल भेजने की धमकी देने लगे। जिसके बाद उन्हें सब खेल समझ में आया और वो एसएसपी के पास शिकायत करने पहुंचे। सभी महिलाएं एसएसपी से मिलने आए और शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर किटी के पैसे वापस दिलाने की मांग की।जानकारी मिली है कि दोनों पति पत्नी के झांसे में सैकड़ों लोग फंसे हैं। इनमे सीनियर सिटीजन भी शामिल हैं। इनता ही नहीं इसमे गरीब तबके के लोगों ने भी कमेटी डाल रखी थी। पति-पत्नी को करीब दो करोड़ रुपए से अधिक रुपए लोगो को देने हैं। पति-पत्नी द्वारा किटी में महिलाओं से एक-दो-तीन-चार और पांच हज़ार रुपए की अलग अलग किटी डलवाते थे। और किटी महिलाओं से धोखाधड़ी को लेकर पहले भी मामले पुलिस के प्रकाश में आए हैं