गृहमंत्री पहुंचे दून आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण अधिकारियों से लेंगे अपडेट

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

गृह मंत्री अमित शाह देर रात्रि देहरादून पहुंचे जहां उनका मुख्यमंत्री पुष्कर धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक तथा रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने स्वागत किया।

अमित शाह के देहरादून पहुंचने से आपदा पीड़ितों के लिए कोई बड़ा ठोस कदम उठाए जाने की संभावना प्रबल हो गई है। प्रदेश में अब तक 50 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं इसके अलावा अभी दर्जनों लोगों के गुम होने की भी सूचना है।

आज सवेरे 10:00 बजे हवाई सर्वेक्षण कर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना करेंगे करीब डेढ़ घंटे तक प्रदेश के कई हिस्सों का निरीक्षण करके देहरादून में जौली ग्रांट मैं अधिकारियों के साथ बैठक कर अपडेट लगे तथा तुरंत सहायता के लिए और क्या किया जाना जरूरी है इस पर भी विचार किया जाएगा।

प्रदेशवासियों को यह उम्मीद लगी है कि आगामी दिनों चुनाव होने की वजह से सरकार तत्परता से कदम उठाएगी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी प्रदेश की आपदा को लेकर लगातार अपडेट ले रहे हैं। इससे पूर्व कुछ क्षेत्रों का सीएम धामी ने कल दौरा किया और मौके पर जा कर वशिष्ट जी को समझा है इसकी जानकारी है गृहमंत्री को देंगे।