इस महिला आईपीएस अधिकारी ने महिला आईएएस अधिकारी की प्राइवेट फोटोज की वायरल

ख़बर शेयर करें

कर्नाटक में दो महिला अफसरों के बीच जंग छिड़ी हुई है। इस जग में एक तरफ IPS अधिकारी डी रुपा है तो वहीं दूसरी तरफ IAS रोहिणी सिंधुरी है। इनके बीच विवाद इतना बढ़ गया है कि यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को IPS डी रूपा ने IAS रोहिणी सिंधुटी की कुछ प्राइवेट फोटो फेसबुक पर शेयर कर दी। रूपा ने सिंधुटी पट आटोप लगाया है कि वह अपनी प्राइवेट फोटो 3 पुरुष IAS ऑफिसर को भेजी थी। रूपा ने सिंधुरी पर 19 गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं सिंधुरी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि रूपा उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।

Ad
Ad

रूपा ने IAS सिंधुरी के प्राइवेट फोटो को फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा इस तरह की तस्वीरें सामान्य महसूस कर सकती हैं। लेकिन, अगर एक महिला IAS अधिकारी एक से एक या दो या तीन IAS पुरुष अधिकारी और ऐसी कई तस्वीरें भेज दे तो इसका क्या मतलब है? ये उसका प्राइवेट मामला नहीं होगा, IAS सर्विस कंडक्ट रूल्स के अनुसार अपराध है। कोई भी जांच एजेंसी इन तस्वीरों की वास्तविकता की जांच कर सकती है। सेलून हेयरकट चित्रा तकिया लेकर सोते समय ली गई तस्वीर कुछ लोग सामान्य महसूस कर •सकते है। भेजा हुआ हाल बोलता है।

बदनाम करने की हो रही है साजिश

मामले को लेकर IAS सिंधुरी ने अपने बयान में कहा कि IPS रूपा ने जो किया है उसके लिए वह उन पर कार्रवाई करेंगी। सिधुटी ने रूपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेरे Whatsapp के स्टेटस से फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर मुझे • बदनाम करने की कोशिश कर रही है। यदि मैंने IAS Officers को अपनी प्राइवेट फोटो खुद भेजी है तो क्या रूपा उन 3 IAS Officers के नामों का खुलासा कर सकती है। उधर IPS रूपा ने प्रशासन से यह आग्रह किया है कि वह सिंधुद्धी के प्रति सहनुभूति न दिखाए। रूपा प्रशासन से सिंधुटी के खिलाप लगने वाले आटोपों की भी जांच करने का आग्रह किया है। रूपा ने कहा कि वह इस मामले को जनता के ध्यान में लेकर आई हैं।