निजी बोरिंग के बंद की मांग को लेकर ये सामाजिक कार्यकर्ता आये आगे

ख़बर शेयर करें

बोरिंग की वजह से कई बार जल स्रोत सूखने खबरें सामने आती रहती है इसी क्रम में एक बड़ी खबर भीमताल से भी सामने आ रही है यहां पर क्षेत्रवासियों ने तल्लीताल ठंडी सड़क स्थित जानवरो के अस्पताल के पास एक बाहरी व्यक्ति पर अपनी निजी जमीन पर अवैध रूप से बोरिंग करने का आरोप लगाया है और लोगों का आरोप है कि बोरिंग से क्षेत्र के जल स्रोत सूख रहे हैं इसमें सीडीओ और तहसीलदार से मामले की जांच कराने की मांग की है ।

Ad
Ad

समाजसेवी हिमांशु दानी और पूरन बृजवासी ने बताया है कि ठंडी सड़क पर मौजूद जानवरों के अस्पताल के पास एक बाहरी व्यक्ति ने अपने निजी भूमि पर पानी की अवैध बोरिंग की है जिस वजह से बोरिंग स्थल के पास सालों पुराना जलस्रोत सूख गया है और उनके द्वारा आरोप लगाया है कि यहां पर नियमों के खिलाफ बोरिंग की जा रही है बोरिंग तारीख को पेड़ की टहनियों से छिपाया गया है उन्होंने कहा है कि जल स्रोत सूखने की वजह से अवैज्ञानिक तरीके से बोरिंग की जा रही है उन्होंने कानूनगो और तहसीलदार से इस मामले की जांच कराकर गलत तरीके से की जा रही बोरिंग को सील करने की मांग की है तहसीलदार नवाजिश खलीक ने बताया है कि इस बोरिंग को कानूनगो और पटवारी से जांच कराई जाएगी अगर बिना अनुमति के बोरिंग की गई है तो इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी