सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर हुई सुनवाई ,कोर्ट ने मांगा सरकार से जवाब ,इस दिन होगी अगली सुनवाई

ख़बर शेयर करें

नैनीताल हाईकोर्ट से सरकार के स्कूल खोलने के आदेश और जनहित याचिका में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है और प्रदेश सरकार को 17 अगस्त तक का जवाब देने का समय दिया है इस मामले में अगली सुनवाई 2 हफ्ते के बाद होगी बता दे सरकार के फैसले के बाद 2 अगस्त में राज्य में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए थे वहीं सरकार के इस आदेश पर हाईकोर्ट में गत 31 जुलाई को शासनादेश को चुनौती देने वाली जनहित याचिका डाली गई जिसके बाद आज इस मामले पर सुनवाई हुई है।

Ad
Ad

इस सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में सरकार के 31 जुलाई के आदेश को याचिकाकर्ता के द्वारा चुनौती दी गई थी बता दे कोर्ट ने इस सरकार के आदेश में कई तरह की खामियों की ओर इशारा किया जिसमें कोर्ट ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र के स्कूल इन मानकों को पूरा नहीं कर सकते हैं बता दें इस मामले में देहरादून के रहने वाले विजय सिंह पाल ने पीआईएल फाइल दायर दायर कर सरकार के फैसले को चुनौती दी थी वैसे अभी मामला दोस्तों के लिए टाल दिया गया है अब ऐसे में देखना यह होगा कि सरकार इस मामले में क्या जवाब कोर्ट के सामने पेश करती है और कोर्ट इस मामले में अपना क्या फैसला सुनाता है ?और किसके पक्ष में सुनाता है ?यह भविष्य के गर्भ में है।