उधम सिंह नगर – नगदी एवं टैब के लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

ख़बर शेयर करें

उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र में केस कलेक्शन कंपनी के कर्मचारियों से 25000 और टैब की दिनदहाड़े लूट के मामले में एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा आज खुलासा किया गया है जिसमें पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है बता दें कि पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से लूट की घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के साथ 14000 की नगदी और एक लैपटॉप और 112 बोर का तमंचा मय जिंदा कारतूस और एक 312 बोर का तमंचा एवं जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Ad
Ad

जिसके बाद आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाना है बता दें कि मामला गत 30 जुलाई का है यहां पर कैश कलेक्शन कंपनी सेशन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड का कर्मचारी फील्ड से गैस कनेक्शन कर लौट रहा था तभी रूपपुर गांव के पास तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोककर उससे 25000 व टैब को लूट लिया जिसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने पुलिस कर्मचारी से जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर घटना के आवरण के लिए चार टीमों का गठन किया गया जांच के दौरान टीम को एवं सुराग हाथ लगे जिसम कल देर रात पुलिस ने गूलर भोज डैम से तीन आरोपी जतिन जसेव और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पुलिस के द्वारा आरोपियों से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने बताया कि लूट की घटना की रणनीति तैयार करने में हरमनप्रीत जसवीर सिंह वह उस्मान भी शामिल थे और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी ने चार-4 हजार रुपए रख लिएजिसके बाद जसवीर के घर में पुलिस टीम ने दबिश देते हुए हरमनप्रीत कौर जसवीर को गिरफ्तार किया जबकि सुखविंदर सिंह भागने में कामयाब रहा।

वहीं पुलिस ने पांचों आरोपियों को पकड़ कर कोर्ट में पेश करने जा रही है बता दें कि आरोपी जैसे निवासी भगवंत नगर थाना स्वार रामपुर,जतिन उर्फ जितेंद्र निवासी बेरिया दौलत थाना किला खेड़ा ,हरमनप्रीत सिंह सेदनगर मुडिया थाना मिलक थाना रामपुर ,उस्मान अली भगवत नगर स्वार रामपुर, जसवीर सिंह कानपुर पश्चिमी थाना गदरपुर का रहने वाला है जबकि फरार आरोपी सुखविंदर सिंह यूपी के रामपुर का रहने वाला हैजिसके बाद अब पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।