केंद्र ने बागी विधायकों को दी सुरक्षा तो शिवसेना नेता ने दी धमकी – “कब तक रहोगे गुवाहाटी कभी तो आओगे मुंबई क़ी चौपाटी ” इसकेबाद मची हलचल पढ़े खबर

ख़बर शेयर करें

मुंबई इसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

शिवसेना के 16 बागी विधायकों को केंद्र सरकार ने वॉइस रैली की सुरक्षा प्रदान की है l वही शिवसेना नेता संजय रावत ने बागी विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि आप बाला साहब ठाकरे का नाम इस्तेमाल करोगे उनके नाम से वोट भी मांगोगे साथ ही शिवसेना की पीठ पर छुरा भी भोकोगे. ऐसे लोग कब तक है रहेंगे कब तक गुवाहाटी में रहेंगे आखिर उन्हें एक दिन तो मुंबई की चौपाटी में आना होगा कभी उनसे होगा हमारा सामना.लिए

शिवसेना नेता संजय राउत के इस बयान के बाद मुंबई में राजनीतिक पारा चला गया है l वही एकनाथ शिंदे समर्थकों ने मुंबई में घटे होकर उनके समर्थन में नारेबाजी की l जबकि शिवसैनिकों केक मुस्लिम सैनिकों ने कहा कि एकनाथ शिंदे जिस मुकाम पर हैं किसके सहारे वह तो एक फोटो रिक्शा चलाते थे शिवसेना ने उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया l

हर शिवसैनिक को यह मौका पार्टी देती रहती है आज जब शिवसेना को मजबूत करने का मौका आया वह पीठ दिखा कर भाग गए अपने आप को मरते दम तक शिवसैनिक कहलाने में उन्हें अभी शर्म महसूस नहीं हो रही है लिए

इधर केंद्र सरकार द्वारा बागी विधायकों को सुरक्षा दिए जाने के बाद उनके घरों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे घर पर सीआरपीएफ की एक टुकड़ी तैनात कर दी है l शिवसेना की जिन बागी विधायकों को नोटिस भेजा गया है उन्होंने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है जिसके बाद केंद्र सरकार ने वहां पर सीआरपीएफ की एक टुकड़ी तैनात कर दी है l

जानकारों का मानना है कि बागी शिवसैनिक किसी भी कीमत पर एकनाथ शिंदे का साथ नहीं छोड़ना चाहते हैं. वही शिवसैनिक भी बागी नेताओं के ऑफिस और घरों को निशाना बनाने बागी विधायकों से दो-दो हाथ करने को तैयार हो रहे हैं l सारा संजय रावत के उस बयान से लग रहा है जिसमे वह कह रहे हैं कि जो होना है मुझे होने दीजिए जिसे जो करना है वह कर ले दीजिए यह शिवसेना के लिए इशारा माना जा रहा है जिसके बाद शिवसेना का हौसला बढ़ता हुआ नजर आ रहा है l