प्यार के अंधे बैंक मैनेजर ने अनदेखी प्रेमिका के लिए कर दिए ग्राहकों के खाते खाली

ख़बर शेयर करें

बंगलुरु एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

कभी-कभी इश्क का भूत इतना चढ़ जाता है इंसान सद्बुद्धि खो बैठता है का परिणाम काफी खतरनाक होता है और उसे बाद में पछताना पड़ता है यहां तक की जेल की हवा भी खानी पड़ती है लिए

ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु से आया है जहां एक बैंक मैनेजर ने मीडिया में बनी प्रेमिका के लिए बैंक के सारे नियम कानून तोड़ते हुए बैंक के उपभोक्ताओं के खातों से पैसे भेजने शुरू कर दिए l इतना ही नहीं उसने अपने भी खाते खाली कर डाले लिए

मैनेजर पर आरोप है कि उसने अपनी ‘अनदेखी प्रेमिका’ को खुश करने के लिए बैंक ग्राहकों के खाते से पैसे उसे (प्रेमिका) भेज दिए लेकिन मैनेजर दंग तब रह गया, जब पता चला कि वह खुद ठगी का शिकार हुआ है।

बैंक मैनेजर ने अपने खाते से भी प्रेमिका को पैसे भेजे थे, हालांकि उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने एक बैंक मैनेजर को कथित तौर पर ग्राहकों द्वारा जमा किए गए 5.7 करोड़ रुपए को एक महिला को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है,

जिसे वह केवल एक सोशल मीडिया के माध्यम से एकडेटिंग ऐप के माध्यम से जानता था। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान हरि शंकर के रूप में हुई है, जो इंडियन बैंक की हनुमंतनगर शाखा के प्रबंधक के रूप में काम कर रहा था। इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर डीएस मूर्ति द्वारा दर्ज कराए मामले में आरोपी के दो सहयोगियों, सहायक शाखा प्रबंधक कौशल्या जेरई और क्लर्क मुनीराजू को भी संदिग्ध के रूप में नामित किया गया है।