एसटीएफ ने की बड़ी कार्यवाही,नशा तस्कर रिजवान की करोड़ों की संपत्ति सीज

ख़बर शेयर करें

देहरादून। एस टी एफ की ओर से एक बड़ी कार्रवाई की गई है जानकारी के अनुसार बरेली उत्तर प्रदेश के नशा तस्कर रिजवान की करोड़ों रूपये की संपत्ति को सीज किया है। आरोप है कि रिजवान अपनी पत्नी समेत गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ इसका संचालन करते हुए पिछले दो सालों में लाखों रूपये अवैध तरीके से कमाये हैं। इस प्रकरण में एसटीएफ की टीम ने अभी तक दो महिला समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज चुकी है।डीआईजी नीलेश भरणे ने नशा तस्कर गैंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बरेली निवासी रिजवान पिछले कई सालों से उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में नशा सप्लाई करता था।

Ad
Ad

रिजवान के खिलाफ बरेली व हरिद्वार में सात मुकदमे दर्ज हैं।एसटीएफ की टीम ने एक-एक कर अभी तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें गैंग का सरगना रिजवान, रिजवान की पत्नी तवस्सुम, शहजाद, मैसरजहां, सोनू सैनी तथा सूरज कुमार को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से कई अहम जानकारियां टीम को मिली थी। इसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी नशा तस्कर शातिर किस्म के अपराधी हैं। सभी पर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं।उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ एसटीएफ द्वारा अब वित्तीय ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के तहत उत्तराखंड में भी नशा तस्करों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा।