मैदानी इलाकों में खिली धूप, पहाड़ो में छाए बादल, इन पांच जिलों में बारिश के आसार

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में मौसम का मिजाज पल पल बदलता दिख रहा है। मैदानी इलाकों में दिन की शुरुआत तेज धूप के साथ हुई। वही दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों में बादल छाए हुए हैं ।

Ad
Ad


मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पर्वतीय इलाकों में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग ने पांच जिलों में तेज गर्जना के साथ साथ बारिश की संभावना जताई है। जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

पांच जनपदों में तेज गर्जना के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आज रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में तेज गर्जना के साथ बारिश के आसार हैं। इसके अलावा 10 मई यानि की बुधवार से मैदानी इलाकों में चटक धूप परेशान कर सकती है।

चारों धामों में बढ़ी ठंड
कल देर शाम चारों धामों में बर्फबारी देखने को मिली। वहीं यमुनोत्री धाम में ओलावृष्टि भी हुई। इसके साथ ही मौसम का मिजाज बदलने के बाद धामों में ठंड बढ़ गई।