पंजाब पुलिस ने इंकाउंटर में चार शूटर्स को मारा
पंजाब के अटारी बार्डर पर हुए इंकाउंटर में पंजाब पुलिस ने दो नहीं चार शूटर्स को मार गिराया है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड ( Sidhu Moosewala Murder Case ) के शूटर्स के साथ पुलिस की मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पुलिस ने अमृतसर के ग्रामीण क्षेत्र में अटारी बॉर्डर के पास चिचा भनका गांव में गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और साथी मनप्रीत मन्नू कूसा को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में चार अपराधी ढेर हो चुके हैं। हवेली में पुलिस की टीम दाखिल हो गई है। अब एनकाउंटर खत्म हो गया है। कई घंटों तक चले मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस के साथ यह मुठभेड़ जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कोसा के वहां मौजूद होने की जानकारी होने के बाद आज दिन में शुरू हुई। जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। मुठभेड़ में गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और साथी मनप्रीत मन्नू कूसा समेत चार गैंगस्टर ढेर हो गए हैं। जबकि इस दौरान 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। साथ में 2 स्थानीय लोगों के भी गोली लगने की खबर है।
इससे पहले, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स की ओर से इस मुठभेड़ की पुष्टि की गई थी। मूसेवाला हत्याकांड के लिए भगनपुरिया गैंग ने इन निशानेबाजों को लॉरेंस बिश्नोई को मुहैया कराया था। ये दोनों पिछले 52 दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे।
बताया जा रहा है कि पुलिस इंकाउंटर वाली जगह को अपने कब्जे में ले चुकी है। जिस घर में इंकाउंटर हुआ वहां भी पुलिस ने घर की तलाशी ली है। पुलिस को घर से एके 47 भी मिलने की खबर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें