नहीं थम रहा जंगली जानवरों का आतंक, यहां सूअर ने महिला पर किया हमला, बुरी तरह घायल

ख़बर शेयर करें

नरेंद्रनगर में सूअर ने महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।


प्रदेश में जंगली जानवरों को आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बाघ, गुलदार, सूअर और भालू के हमले की खबरें सामने आती रहती हैं। इसी बीच नरेंद्रनगर में सूअर ने एक महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई।

घास काटने जंगल गई थी महिला
नरेंद्रनगर विकासखंड की पट्टी दोगी क्षेत्राअंतर्गत ग्राम पंचायत मठियाली के गांव सेरा निवासी 35 वर्षीय कविता देवी पर सूअर ने हमला कर दिया। कविता गांव से कुछ दूरी पर गांव की अन्य महिलाओं के साथ घास काटने के लिए जंगल गई हुई थी। इसी दौरान सूअर ने उस पर हमला कर दिया।

महिला की हालत गंभीर, एम्स ऋषिकेश रेफर
कविता की चीख-पुकार सुनकर जंगल में घास काट रही साथी महिलाओं के शोर मचाने पर खुंखार जंगली सुअर भाग गया। जिसके बाद कविता को बचाकर गांव लाया गया।

जिसके बाद घटना की सूचना ग्राम पंचायत की प्रधान गीता देवी ने इस बात की सूचना 108 को दी। जिसके बाद कविता को अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां उसकी हालत को गंभीर बताकर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.