मैक्स अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलटी, एक की मौत आठ घायल

ख़बर शेयर करें


चंपावत में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में खटीमा से पिथौरागढ़ जा रही मैक्स बनबसा में स्ट्रांग फार्म के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए।


मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में मैक्स अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। हादसे में नंदराम (45) पुत्र प्रताप राम घरघाट वार्ड धारचूला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं।

घायलों का विवरण
घायल व्यक्तियों की पहचान योगेश तिवारी, बबलू, मंजू तिवारी, सुरेंद्र सिंह, जयंती देवी, कैलाश, लक्ष्मी देवी और आजाद के रूप में हुई है। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.