बड़े भाई को दिया नदी में धक्का, पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्त से छूट कर खुद भी लगा दी छलांग

ख़बर शेयर करें

रुड़की में पहले बड़े भाई को गंगनहर में धक्का देने के आरोप में घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची सहरानपुर पुलिस से हाथ छूटाकर छोटे भाई ने भी गंगनहर में छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

Ad
Ad


जानकारी के मुताबिक सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में माली गांव निवासी उवेश (18) पुत्र तौकीक 14 मई की दोपहर घर से निकला था और फिर घर नहीं लौटा। परिजनों ने थाने में उवेश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार शाम गागलहेड़ी पुलिस ने लापता उवेश के छोटे भाई शोएब (16) को हिरासत में ले लिया और थाने लेकर पहुंची।

शोएब ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपने बड़े भाई को गंगनहर की पटरी पर धक्का दिया था। जिसके बाद पुलिस मंगलवार रात शोएब को कलियर में घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान शोएब ने पुलिस से हाथ छुटवाकर गंगनहर में छलांग लगा दी। ये सब देखकर पुलिस के होश उड़ गए। सहारनपुर पुलिस ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ साथ किशोर के परिजनों को दी।

परिजनों ने लगाए यूपी पुलिस पर लापरवाही के आरोप
सूचना पर शोएब के परिजन और सहारनपुर सीओ सिटी अभिमन्यु मांगलिक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शोएब के चाचा जावेद ने यूपी पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि बिना परिजनों को बताए पुलिस ने घर से शोएब को हिरासत में लिया गया था और घटनास्थल पर भी पुलिस ने लापरवाही बरती है।

जानकारी के मुताबिक मामले में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने अधिक जानकारी न देते हुए कहा कि वे जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एसओ पिरान कलियर जहांगीर अली का कहना है कि इस संबंध में सहारनपुर पुलिस ही जांच कर रही है।

वाईफाई कनेक्टिविटी के कारण हुआ पुलिस को शक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लापता उवेश के मोबाइल का वाईफाई उसके छोटे भाई शोएब के मोबाइल से कनेक्ट था। इसके चलते पुलिस ने शोएब को हिरासत में लिया था और उसे कलियर में घटनास्थल का मुआयना कराने के लिए लाया गया था। जिसके बाद शोएब ने भी नदी पर छलांग लगा ली