मानव वन्य जीव संघर्ष को रोकने हेतु गोष्ठी का आयोजन

ख़बर शेयर करें

मोटाहल्दू।आज ग्राम बकुलिया के अंतर्गत मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकथाम हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, क्षेत्र में स्थापित की गई सोलर फेंसिंग के लाभ एवं रखरखाव के विषय में ग्राम वासियों को श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी संदीप कुमार द्वारा जागरूक किया साथ में ग्राम वासियों से सहयोग की अपील भी की गई। ग्राम प्रधान श्री विपिन चंद्र जोशी ने बताया कि पिछले वर्ष गांव में हाथियों द्वारा बहुत आतंक मचाया गया था लेकिन जब से विभाग द्वारा सोलर फेंसिंग लगवाई गई है तब से हाथियों के साथ-साथ अन्य वन्यजीवों से भी गांव की फसलों की तथा जनता की रक्षा बखूबी हो रही है, श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी महोदय द्वारा ग्राम वासियों से अपील की गई कि वह कुछ वॉलिंटियर्स की नियुक्ति गांव से ही करें जो सोलर फेंसिंग का रखरखाव करें विभाग द्वारा जो भी संभव सहयोग होगा किया जाएगा और यह पहल पूरे प्रदेश के लिए आदर्श साबित होगी।

Ad
Ad

सभी ग्राम वासियों ने श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी महोदय का आभार प्रकट किया श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी महोदय संदीप कुमार बोले कि क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री नवीन दुम्का के अथक प्रयास और सहयोग से सोलर फेसिंग लगाना संभव हो पाया। आज के कार्यक्रम का आयोजन श्री रोहित मिश्रा द्वारा किया गया। आयोजित बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, वन क्षेत्राधिकारी गोला श्री आर. पी. जोशी, उप वन क्षेत्राधिकारी गोला श्री प्रमोद बिष्ट, ग्राम प्रधान किशनपुर सकुलिया विपिन चंद्र जोशी, जीवन राठौर, शिरोमणि चौबे, गुलाब सिंह खाती, बलवंत सिंह मेहरा, पूरन चंद पांडे, मोहन चंद्र गुरुरानी, रोहित मिश्रा, हरीश चौबे, गगन जोशी, भास्कर मिश्रा, मनोहर सिंह, हरीश चंद्र मिश्रा, प्रकाश सिंह खाती, मदन उपाध्याय, नवीन चंद पाठक, दीपक सिंह, आनंद सती, बंशीधर भट्ट, राजकुमार, प्रह्लाद सिंह, मुकेश चंद पाठक, हरीश कुमार,हरप्रसाद, सुरेश शर्मा, राम सिंह रावत, ललित सिंह बिष्ट, पान सिंह मेहता, मोहन चंद्र, हरीश चंद्र शर्मा, नीरज सिंह रावत, गोपाल सिंह जीना,ललित मोहन जोशी शामिल रहे।

रिपोर्ट by-गगन जोशी