दुःखद समाचार- शिकार की चाह में खुद हो गए शिकार , पुलिस जुटी जांच में परिजनों में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें

जिंदगी का कोई भरोसा नहीं कि कब बेहतरीन शिकार करने वाला इंसान भी खुद किसी का शिकार बन जाता है क्योंकि एक ऐसा ही मामला बागेश्वर के भद्रकाली कपूरी जंगल के सामने आ रहा है यहां पर नदी किनारे जंगली सूअर का शिकार करने गए तीन शिकारियों में से एक युवक खुद शिकार बन गया और उसकी लाश मौके से बरामद हुई है बताया जा रहा है कि उसके सीने और चेहरे पर गोली के छर्रे के निशान पाए गए मौके पर पहुंचकर कांडा पुलिस के द्वारा मृतक के साथ के 2 लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Ad
Ad

मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस की शाम थाना कांडा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धपोला सेरा गांव का रहने वाला रविंद्र सिंह 35 वर्षीय पुत्र हयात सिंह अपने दो दोस्त कांडा निवासी संजय नगरकोटी 29 वर्षीय पुत्र नंदन सिंह नगरकोटी और भदौरा निवासी पवन धपोला 33 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह धपोला के साथ भद्रकाली कपूरी जंगल के बीच नदी किनारे जंगली सूअर का शिकार करने के लिए गए थे लेकिन इसी बीच इनमें से रविंद्र सिंह अपने ही शिकारी दोस्तों के द्वारा चलाई गई गोली का शिकार हो गए और मौके पर उसकी मौत हो गई आज सुबह इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो गांव में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि रविंद्र के साथ गए दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है कांडा थाना प्रभारी खुशवंत सिंह की टीम आज सुबह जब घटना की जानकारी मिलने पर धपोला सेरा गांव पहुंची तो घटनास्थल गांव के जंगल में डेढ़ किलोमीटर अंदर का बताया जा रहा है।

f

जिसके बाद पुलिस के द्वारा इस मामले की जांच में एसओजी की टीम को भी शामिल किया गया और इस मामले में कांडा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीमों के द्वारा हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है और इस बीच सीईओ कपकोट शिवराज सिंह राणा भी मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे।

बता दें कि मृतक रविंद्र सिंह के गोली लगने से मौत हो गई जिसका पोस्टमार्टम बागेश्वर में किया गया लेकिन अभी तक मृतक के परिवार की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है वहीं पुलिस व एसओजी की टीम के द्वारा जांच लगातार जारी है अरे ऐसे में जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस घटना का असली दोषी कौन है?