विधायक नैनवाल ने दिल्ली जाकर मृतक मनोज नेगी के परिजनों से की मुलाकात, आरोपियों को दिलवाएंगे सजा

ख़बर शेयर करें

रानीखेत /दिल्ली एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

रानीखेत की विधायक प्रमोद नैनवाल ने दिल्ली जाकर अपने विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले मृतक मनोज नेगी के परिजनों से मुलाकात की उन्हें ढाढ़स बढ़ाते हुए दुख की घड़ी को सहने का आग्रह किया साथ उन्हें आश्वासन दिया कि मनोज के हत्यारों को किसी किस्म से से बख्शा नहीं जाएगा उन्हें सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

विधायक प्रमोद नैनवाल ने तक मनोज नेगी के पिता को अपनी ओर से कुछ आर्थिक सहायता भी दी तथा साथ ही यह कहा कि हमेशा उनके साथ हर दुख में खड़े रहेंगे.

पुलिस के अधिकारियों के साथ मनोज नेगी के हत्यारों को पकड़ने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने की बात करते प्रमोद नैनवाल

रानीखेत के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने आज दिल्ली बलजीतनगर में विगत दिनों एक जघन्य हत्याकांड में मारे गए मनोज नेगी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

उसके उपरांत डॉक्टर नैनवाल ने संबंधित थाने में जाकर जांच अधिकारी, एसीपी और थानाध्यक्ष से मुलाकात की। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया की इस केस में कहीं भी कोई भी हिला- हवाली नहीं बरती जाए।

प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखते विधायक प्रमोद नैनवाल

उन्होंने इस केस की अभी तक की जांच का भी संबंधित अधिकारियों से ब्योरा लिया। सनद रहे मृतक मनोज नेगी का पैतृक रानीखेत विधानसभा का स्थाई निवासी है। वह अपने माता – पिता का इकलौता बेटा था और महज 17 साल का था। पालीटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। इसलिए क्षेत्र के विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल का कहना है कि जितना भी उनसे बन पाएगा,मृतक मनोज के परिजनों को भरसक सहायता प्रदान करने का प्रयास करेंगे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने जल्दी ही क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा के साथ पुनः मृतक के परिजनों से मिलने का आश्वासन भी दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र हालसी, दिनेश घुगतियाल, पुष्पा रावत, पूरन रावत, रवींद्र सिंह चौहान, गुसाईं, वीना आदि भी उपस्थित रहे।