गड्ढे में दबी मिली सरकारी दवाएं, जेसीबी लगी तो हैरान रह गए अधिकारी

ख़बर शेयर करें



हरिद्वार में एक गड्ढे में सरकारी दवाओं का बड़ा स्टाक दबा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। एसडीएम की छापेमारी में इस स्टाक का पता चला है। डीएम के निर्देश पर ये सरकारी दवाएं बरामद की गईं हैं।

Ad
Ad


बताया जा रहा है कि प्रशासन को बैरागी कैंप इलाके में बड़ी मात्रा में सरकारी दवाएं दबी हुईं मिलने की सूचना मिली। इसके बाद डीएम ने एसडीएम पूरण सिंह राणा को कार्रवाई के आदेश दिए।


एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। छापे के दौरान प्रशासन ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाया। गड्ढे में से बड़ी मात्रा में सरकारी दवाएं बरामद हुईं।


दवाओं को कब्जे में लिया, जांच शुरु
प्रशासन ने इन दवाओं को कब्जे में ले लिया। जांच में पता चला कि इसमें से काफी दवाएं एक्सापयरी डेट की हैं जबकि काफी दवाओं की एक्सपायरी अभी नहीं हुई है। ऐसे में पता लगाया जा रहा है कि इन दवाओं को यहां कौन और क्यों लेकर आया।


वहीं इस मामले में स्वास्थ विभाग ने भी कार्रवाई की है। स्वास्थ सचिव ने भी अपने स्तर से इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।