यहाँ तेज रफ़्तार बनी जान की दुश्मन, गौला पुल पर देर रात हादसा 1 की मौत 2 घायल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

कभी युवाओं का तेज रफ्तार का शौक उनके और उनके परिवार के लिए दुख का कारण बन सकता है. ऐसा ही एक मामला गोपाल मंदिर बस्ती के तीन युवाओं के लिए भी घटा जब यह तीनों तेज रफ्तार बाइक से रेलवे क्रॉसिंग के बाद कोल्हापुर की ओर निकल रहे थे ठीक कूड़ा घर पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर टकरा गई मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए

जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के गौला पुल पर रविवार देर रात हुए एक बाइक हादसे में नई बस्ती इंदिरा नगर निवासी युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की वजह बाइक की तेज रफ्तार बताई जा रही है। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और हादसे के युवकों के परिजनों को सूचित किया।

रविवार रात नई बस्ती गोपाल मंदिर निवासी 25 वर्षीय आसिफ अंसारी पुत्र वकील, अहद पुत्र अनवार औऱ अरशान पुत्र mohd ज़ाहिद अपाची बाइक से घूमने के लिए इंदिरा नगर रेलवे क्रोसिंग से होते हुए गौला पुल की तरफ जा रहे थे। बाइक की स्पीड काफी तेज़ थी।

गौला बाईपास पर कूड़ा घर के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में आसिफ अंसारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अहद और आरशान घायल हो गए।

पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो बनभूलपुरा थाने के एसओ नीरज भाकुनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायज़ा लिया। औऱ घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचवाया। आसिफ की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।