हल्द्वानी हिंसा के दिन शहर में ही था मास्टर माइंड अब्दुल मलिक, दंगों के बाद हुआ फरार

ख़बर शेयर करें



हल्द्वानी हिंसा में एक के बाद एक नए खुलासे हुए हो रहे हैं। इस पूरे मामले में 68 दंगाइयों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। लेकिन मास्टर माइंड अब्दुल मलिक अब तक फरार है। अब्दुल मलिक के बारे में खुलासा हुआ है कि वो हिंसा वाले दिन शहर में ही थी। हल्द्वानी हिंसा के बाद वो अपने परिवार के साथ फरार हो गया।

Ad
Ad


हिंसा के दिन शहर में ही था मास्टर माइंड अब्दुल मलिक
हल्द्वानी हिंसा का मास्टर माइंड अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लेकिन अब उसके बारे में सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि जिस दिन हल्द्वानी में दंगे भड़के उस दिन अब्दुल मलिक हल्द्वानी में ही था। उपद्रव के बाद वो अपने परिवार के साथ हल्द्वानी छोड़कर भागा है।

हिंसा से एक दिन पहले ही कर दिया था फोन ऑफ
मिली जानकारी के मुताबिक अब्दुल मलिक ने हिंसा से एक दिन पहले ही अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मलिक अपने मोबाइल फोन और सिम का उपलोग नहीं कर रहा था। बल्कि उसने एक नया फओन लिया था। जिसका वो अब तक प्रयोग कर रहा है। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि हिंसा से पहले उसे हल्द्वानी में देखा गया था।

अब तक 68 दंगाई हुए गिरफ्तार
हल्द्वानी हिंसा मामले में अब तक 68 दंगाईयों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने फरार चल रहे नौ आरोपियों में से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इन आरोपियों के पुलिस ने पोस्टर भी जारी किए थे। हालांकि अब तक हिंसा का मास्टर माइंड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है