लोकसभा चुनावों की तैयारियों में संघ भी जुटा, संघ कार्यालय पहुंचे बीएल संतोष

ख़बर शेयर करें



लोकसभा चुनावों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। देवभूमि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयरायियों का फीडबैक लेने के लिए संगठन महामंत्री बीएल संतोष देहरादून पहुंचे हैं। बीएल संतोष आज देहरादून में संघ कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

Ad
Ad


लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। आरएसएस ने भी इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने आज बुधवार को संघ कार्यालय में बैठक बुलाई है। जिसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी संघ कार्यालय बुलाए गए हैं।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
मिली जानकारी के मुताबिक बैठक लोकसभा चुनावों की तैयारियों का फीडबैक लेने के लिए बुलाई गई है। इसके साथ ही आज लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक को लोकसभा चुनाव की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।

नेताओं के चुनावी दौरों के बारे में देंगे मार्गदर्शन
बैठक के साथ ही संगठन महामंत्री बीएल संतोष भाजपा प्रदेश नेतृत्व से भी चुनावी तैयारियों को लेकर जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही बीएल संतोष हाल ही में हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होकर लौटे प्रदेश के प्रमुख नेताओं से भी चर्चा कर सकते हैं। इस चर्चा के दौरान वो नेताओं के चुनावी दौरों के बारे में मार्गदर्शन दे सकते हैं