हल्द्वानी जेल पहुंची सीबीआई टीम, पूछताछ जारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी जेल में गत माह पूर्व 15 दिनों के अंदर 2 कैदियों की मौत का मामला इलाके में सनसनी मचा दिया जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो हाईकोर्ट ने एसएसपी और जेल में बंद है उसको क फटकार लगाते हुए एसएसपी को हटाने की और बाकी जेल बंदी रक्षक अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया और जांच सीबीआई को सौंप दी। बीते 6 मार्च को हुई कैदी की मौत के मामले में सीबीआई की 8 सदस्य टीम जेल में पूछताछ कर रही है। सीबीआई की टीम हल्द्वानी जेल पहुंची, यहां करीब 4 घंटे तक उन्होंने पूछताछ की। सीबीआई की टीम आज दिन से ही जेल के अंदर मौजूद है।
आपको बता दें कि बीते दिनों जेल में एक कैदी की मौत हो गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आरोपी काशीपुर का रहने वाला था जिसकी 6 मार्च 2021 को मौत हो गई थी,

Ad
Ad

मृतक की पत्नी के आरोपों पर अदालत ने जेल के बंदी रक्षकों पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया, जिसके बाद मामले की सुनवाई नैनीताल हाईकोर्ट में हुई और हाईकोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने का आदेश दिया था, हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच तेजी से चल रही है, जिसके चलते सीबीआई की टीम कल देर शाम हल्द्वानी जेल पहुंची और हल्द्वानी जेल में लगातार पूछताछ कर रही है।