पिकनिक के लिए जंगल में जाना युवाओं को भारी हाथियों के झुंड ने एक युवक को पटक पटक कर डाला मार देखें वीडियो हुआ वायरल

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

वन्यजीवों के चित्रों में मनुष्य द्वारा बार-बार अतिक्रमण किए जाने से संघर्ष पैदा हुआ है और इस संघर्ष में मानव को कई बार काफी क्षति भी हुई है। ऐसा ही एक मामला देहरादून के मालदेवता स्थित सरोली के जंगलों में हुआ जहां पिकनिक मनाने गए तीन युवकों में से एक युवक की हाथियों के झुंड ने पटक पटक कर दर्दनाक मौत कर दी।

साथियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की।

जानकारी के मुताबिक देहरादून के क्लेम टाउन उगल भट्टा निवासी शादाब अपने दो अन्य साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए मालदेवता स्थित सिरौली के जंगल में गए जहां 6 हाथियों के एक झुंड ने उनकी ओर दौड़ लगा दी जहां से दो युवक एक तरफ भागे और शादाब दूसरी तरफ भागकर झाड़ियों में छिप गया लेकिन हाथों ने उसे झाड़ियों सिर्फ बाहर निकाल कर जमीन पर पटक दिया और तब तक पटका जब तक वह बेसुध होकर नहीं गिर पड़ा।

उसके साथी हेमराज शर्मा के अनुसार वह लोग जंगल में पिकनिक मनाई रहे थे कि 6 हाथियों का झुंड उनकी ओर सिंघाड़सी आया और वह तथा एक अन्य दोस्त दूसरी तरफ भागा जबकि शादाब अलग भागर झाड़ियों में छिप गया हाथियों ने उसे झाड़ी से निकाल कर पटक दिया इस तरह से एक युवक की असमय ही मौत हो गई। हमारा सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वह वन्यजीवों के चित्रों में अतिक्रमण ना करें तथा उन्हें उनके टेरिटरी में स्वतंत्र रूप से घूमने दे।