चरनजीत चन्नी पंजाब के नए सीएम कांग्रेस ने खेला दलित कार्ड

ख़बर शेयर करें

चंड़ीगढ़ एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। उनके मुख्यमंत्री बनने से कांग्रेस के सभीगुटों ने सहमति व्यक्त की है वह चकमिन्दर साहिब से विधायक हैं इसके अलावा वह वर्तमान में कैप्टन सरकार में मंत्री थे।

हरीश रावत ने उनके मुख्यमंत्री बनने की बात ट्वीट करके कहीं। पंजाब के मुख्यमंत्री आज शाम 6:00 बजे राज्यपाल बी एल पुरोहित से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा करेंगे कैप्टन ऑफ नवजोत सिंह सिद्धू गुट के लोगों ने चन्नी बनने की मुख्यमंत्री बनने पर खुशी व्यक्त की है।

कांग्रेस ने चन्नी के मुख्यमंत्री बनने में दलित कार्ड खेला है। कांग्रेस ने दलित वोटों को साधने के चन्नी पर दांव खेला है। सुखविंदर सिंह रंधावा के नाम पर कैपटन ग्रुप को आपत्ति थी तो नवजोत किसी ओर को सीएम नही चाहते थे। हाई कमान ने गुट6 के बीच सहमति नही होने से चन्नी पर दाव खेल दिया।