दिल्ली के मीडिया के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस को हाईजैक करने पर बिगड़ा लोकल मीडिया,तेवर देख कर केजरीवाल ने मांगी माफी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में आज नैनीताल रोड स्थित वाटिका बैंकट हॉल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था लेकिन वाटिका में प्रेस कॉन्फ्रेंस होने से पहले ही एक अलग नजारा देखने को मिला बता दे कि प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने ही वाली थी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वाटिका बैंक्विट हॉल में उस समय मौजूद थे। जब पत्रकारों के दो गुट नजर आये।क्योंकि दिल्ली से आए पत्रकारों और लोकल पत्रकारों के बीच में नोकझोंक होने का सबसे बड़ा कारण था कि स्टेज से कुछ ही दूरी पर बनाये गए गैलरी दिल्ली से आये पत्रकारों के द्वारा बड़े-बड़े कैमरे लगा दिए गए।

Ad
Ad

जिसकी वजह से स्थानीय पत्रकार ना तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देख पा रहे थे और ना ही स्टेज में बैठे मुख्यमंत्री समेत अन्य नेता स्थानीय पत्रकारो को देख पा रहे थे जिसकी वजह से स्थानीय पत्रकारों के द्वारा कैमरे को साइड में करने की बात कही लेकिन बाहर से आए पत्रकारों के द्वारा स्थानीय पत्रकारों की बात को नहीं माना जिसकी वजह से हल्द्वानी में केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें पत्रकारों के गुस्से का सामना करना पड़ा और जिसकी वजह से आक्रोशित पत्रकारों के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार करने की बात थी जिसके बाद स्टेज पर मौजूद लोगों के हाथ पांव फूल गए लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय के द्वारा स्थानीय पत्रकारों को मनाते हुए बीच का रास्ता अपनाया गया और स्टेज के बीच में जो गैलरी बनाई गई थी उसके बीच स्थानीय पत्रकारों को बैठाया गया।

जिसके बाद वाटिका में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की गई लेकिन इसी बीच एक वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर एक बात भी कही गई जिसमें उन्होंने कहा कि पत्रकारिता करते हुए मुझे 20 वर्ष का अनुभव है लेकिन आज तक मैंने इस प्रकार की किसी भी प्रेस वार्ता में अराजकता नहीं देखी जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आयोजको के द्वारा की गई गलती के लिए मैं आप सब से खुद माफी मांगता हूं और भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं होगी।

Report by-ankur saxena