सावधान- जंगल में ना जाएं, गुलदार कर सकता है हमला विभाग का फरमान जारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

फतेहपुर रेंज अंतर्गत जूनिया हल्दु वह पनियाली के जंगलों में आम लोगों के प्रवेश पर वन विभाग ने रोक लगा दी है वन विभाग की ओर से यह कहा गया है कि वह जंगलों में ना जाएं अगर अनधिकृत रूप से जंगल में जाते हो कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर रेंज मैं पिछले कई महीनों से गुलजार सक्रिय है और अब तक कुल 4 लोगों को अपना निशाना बना चुका है जिसके बाद वन विभाग इस मामले में एहतियात के तौर पर सख्त कदम उठा रहा है।

वन विभाग की ओर से रेंजर के आर आर्य ने कहां के लोग भजनिया हल्दु वह पनियाली के जंगलों में ना जाएं यहां पर गुलदार सक्रिय है। और अजीत जान माल की हानि ना हो इसके लिए लोगों के जंगल में प्रवेश करने पर रोक लगाई है। कैमरे में गुलदार के ट्रैप होने के बाद वन विभाग अब हाथियों से गश्त करने की तैयारी में है इसके लिए के ढिकाला से दो हाथी यहां पहुंचने वाले हैं। पर