सीबीसीआईडी अफसर बनकर महिला से की अश्लील बातें मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी skt.com
सिरफिरे ने महिला के फोन पर बात करके उससे वर्दी का रौब दिखाया। बल्कि इतना ही नही उससे अभद्रता भी शुरू कर दी। अश्लीलता भरी बात करनी शुरू कर दी।
जब महिला ने अनजान नंबर से आए इस फोन को अपने पति को थमाया और पति ने जब इसकी शिकायत पुलिस को करने की बात कही तो उसने फोन काट कर स्विच ऑफ कर दिया।
इस फोन नंबर की व्हाट्सएप डिटेल देखे जाने पर इसमें पुलिस की वर्दी लगी एक फोटो दिखाई दी जानकारी के अनुसार कोतवाली हलडवनी अंतर्गत टीपी नगर चौकी के जीतपुर नेगी निवासी एक महिला के फोन पर अनजान फोन नंबर से कॉल आया तो उसने महिला को पहले तो अपनी वर्दी के रोग में गाँठनेउसके बाद उससे अभद्रता तथा अश्लील बातें करनी शुरू कर दी इस पर महिला ने अपने पति को फोन थमादिया तो उसके पति ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत करने की बात कही ।
उसके पति ने इस संबंध में एक तहरीर कोतवाली में दी है कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद अब यह मामला सर्विलांस को सौंप दिया है सीकरी नंबर की कॉल डिटेल का पता कर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें