कैबिनेट मंत्री भगत ने किया दूररस्थआपदा प्रभावित क्षेत्रो का दौरा अफसरों को दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें

भीमताल एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम सभा में सूर्य जाला चोपड़ा जोली कोर्ट समेत कई गांव का पैदल भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने देखा कि आपदा से कई लोगों को बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने सूर्या जाला को जोड़ने वाली सूर्य गांव की सड़क जो की पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है को प्रधानमंत्री ग्राम स्वरोजगार योजना के अधिशासी अभियंता को तुरंत वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इन दूरस्थ गांव को जोड़ने वाली सड़क को तुरंत ठीक करने का कार्य शुरू कर दे।

दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के क्रम में आज कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत जी ने कालाढूंगी विधानसभा के ग्राम सभा प्रेमपुर लोशज्ञानी के अन्तर्गत रकसिया नाले से हुये नुकसान का अधिकारियों के साथ निरिक्षण किया। भगत द्वारा सिचाई विभाग के EE श्री बंसल को 15 दिन के अंदर नाले के पुनर्निर्माण का estimate बना उपजिलाधीकरी के मधयम से शासन को भेजने के सखत निर्देश दिये। जिससे नाले के पुनर्निर्माण का कार्य शीघ्र शुरु किया जा सके।
ग्रामसभा गुजरोडा के अंतर्गत भखडा नदी में मिलने वाले गुजरोडा नाले के कटाव से कई बीघा जमीन बहने पर सिचाई विभाग को नाले की मरम्मत करने और उपजिलाधिकरी हल्द्वानी को फसलों के नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये।

कालाढूगी विधानसभा की दूरस्थ ग्राम सभा चोपड़ा में आपदा से पेयजल लाईन टूटने, विधुत आपूर्ति ठप होने और विशालकाय चट्टानों से घरों को उत्पन्न खतरे पर मन्त्री जी ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियो को तत्काल पेयजल व विधुत लाईन सुचारू करने तथा चट्टान को काटने के निर्देश दिये।

ग्राम सभा सूर्या गाव के अन्तर्गत सूर्याझाला को जाने वाली सड़क पूर्णरुप से धवसत हो जाने से आवागमन ठप हो गया है, जिस पर भगत ने pmgsy के अधिशासी अधिकारी को तत्काल वैकल्पिक मार्ग तेयार करने तथा सड़क के पुनर्निर्माण करने के निर्देश देने के साथ ही आपदा प्रभावित लामझाला क्षेत्र में राशन पैकेट वितरण हेतु उपजिलाधिकारी नैनीताल को निर्देश दिये।

इस दौरान उपजिलाधिकारी मनीष कुमार व प्रतीक जैन, अधिसासी अधिकारी pmgsy के सी बिष्ट, अधिसासी अधिकारी pwd अशोक चौधरी, अधिसासी अधिकारी सिचाई तरुण बंसल, एई pwd बसेड़ा, एई विधुत प्रियांक पांडे,विधायक प्रतिनिधि विकास भगत, सोबन सिंह नायक, भवान बिष्ट, हरेन्द्र दर्मवाल, दीपू भगत, दीपू नेगी, चंदन पोखरिया, महेंद्र सिंह नेगी, कमल जन्तवाल, शेखर जोशी, महेश भट्ट, संगीता आर्य,हरीश भट्ट,योगेश रजवार, दान सिंह जीना, शक्ति सिंह सूर्या उपस्थित रहे।