बड़ी खबर- तिलकराज बेहड़ के भाजपा में शामिल होने की चर्चा हुई तेज ,मिलने पहुंचे हरीश रावत

ख़बर शेयर करें

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ से मिलने के बाद उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बाद पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत भी उनके आवास पर पहुंचे।

दोनों कांग्रेसी नेताओं ने बंद कमरे में काफी देर एक-दूसरे से बात की। इस दौरान उनके आवास के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई। इस मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। बेहड़ शेर-ए-तराई हैं। ऐसी चर्चाएं केवल चर्चाएं ही हैं।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के विधायक तिलकराज बेहड़ का हाल जानने उनके घर पहुंचने के बाद से ही सियासी हलकों में इसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। पिछले दिनों जिस तरह बेहड़ ने अपनी पार्टी की ओर से की गई नियुक्तियों पर सवाल उठाए उससे इन चर्चाओं को बल भी मिल रहा है।

हालचाल जानने के बाद भट्ट ने बेहड़ के साथ एक कमरे में अकेले में बातचीत भी की थी। अजय भट्ट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बेहड का हमेशा पार्टी में स्वागत है। हालांकि ये भविष्य की बात है। इस समय वह सिर्फ उनका हाल जानने आए थे। इसके दूसरे अर्थ न निकालें जाएं। मुलाकात के बाद तिलकराज बेहड़ ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद होने के नाते भट्ट ने एक जनप्रतिनिधि का आदर्श स्थापित किया है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.