पुष्कर धामी ने किए 95 करोड़ के कार्यों शिलान्यास एवं लोकार्पण की कालाढूंगी को दी सौगात

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी एसकेटी डॉटकॉम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कालाढूंगी विधानसभा के 95 करोड़ की लागत से 36 योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यों की सौगात विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दी. जिसमें अधिकांश पेयजल की योजनाए शामिल है कालाढूंगी में एक उप मंडी खोलने की भी घोषणा की.

रामनगर से हल्द्वानी आते वक्त से चकलुवा के पास सिंगल लेन के पुल को डबल लेन के पुल में बदलने की भी घोषणा की इसके अलावा बैल पड़ाव ऑफ कोटाबाग क्षेत्र की कई घोषणाएं भी उन्होंने मौके पर की..

सी एम पुष्कर धामी ने जबरन धर्मांतरण मजार निर्माण पर कही है बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जबरदस्ती धर्मांतरण और आबादी बढ़ने की की बात पर वह नजर रखे हुए हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं के साथ किसी भी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी.

गरीब लोगों के लिए उनके बच्चे ही सब कुछ होते हैं इसलिए पैसे देकर नौकरी छीनने वाले गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके लिए चाहे कोई कितना ही बड़ा तथा कितनी ही पहुंच वाला क्यों ना हो. उन्होंने कहा कि नकल अध्यादेश में 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए यह अध्यादेश नहीं है यह तो सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए है उन्होंने कहा कि अब तक वह 92 लोगों को सलाखों के पीछे कर चुके हैं इसके लिए चाहे कितना ही बड़ा आदमी क्यों ना हो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है.

उन्होंने कहा कि सख्त नकल अध्यादेश लाने के बाद अब तक तीन परीक्षाएं हो चुके हैं और तीन लाख बच्चों ने में परीक्षाएं दी है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी तरह से ढिलाई नहीं बरत रहे हैं उन्होंने कहा कि 21वीं सदी उत्तराखंड की होगी और इसके लिए वह हमेशा उत्तराखंड पर अपना स्नेह प्यार बरसाते रहते हैं.

कार्यक्रम के आयोजक एवं कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री के सामने शेरो शायरी के अंदाज में कहा कि कालाढूंगी के विकास में सहयोग देना है. तथा उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत बिल्ली के उन बच्चों जैसी हो गई है जोकि पैदा होने पर कांग्रेस कांग्रेस चिल्लाती है जहां जब आंख खुल जाते हैं तो वह भाजपा कहने इसका मतलब है कि कांग्रेस कोई अस्तित्व नहीं है अब जबकि लोगों की आंखें खुली तो उन्हें कांग्रेस की असलियत का पता चला है.


मुख्यमंत्री श्री धामी ने कालाढूंगी विधान सभा के लिए नगर पंचायत  कालाढूंगी में उपमण्डी समिति की घोषणा, कालाढूंगी में ब्रिटिश कालीन फाउंड्ी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु उसका सौन्दर्यीकरण एवं मुख्य मार्ग तक नहर कवर कर सड़क का निर्माण, विकास खण्ड कोटाबाग के ग्राम धमोला मे लदुवागाड झरने का पर्यटन स्थल का सौन्दर्यीकरण एवं सडक निर्माण, कालाढूंगी मुख्य मार्ग के चकलुवा में नेहाल नदी में मुख्य मार्ग पर पुल का निर्माण,ग्राम रतनपुर बैलपडाव में नलकूप निर्माण तथा बैलपडाव के सरदार धडे मे नलकूप निर्माण, ग्राम पंचायत आंवलकोट मे स्थित प्राचीन हुनमानधाम मन्दिर का जीर्णोद्वार व सौन्दर्यीकरण की घोषणा की।

कार्यक्रम मंे पूर्वमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुये उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य से तुलना की। श्री भगत ने कहा विधानसभा कालाढूंगी आज विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है जिसका लाभ यहाँ की जनता को मिलेगा। सरकार द्वारा कालाढूंगी के लिए महात्वाकांक्षी योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया है जो कालाढूंगी विधानसभा के लिए मील का पत्थर सिद्व होगी।

कार्यक्रम को केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भटट, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट एवं जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा भी सम्बोधित किया गया।


इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भटट,अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल रौतेला, विधायक बंशीधर भगत,दीवान सिंह बिष्ट, सरिता आर्या,प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटट,जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट के साथ ही प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट,प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, हेमन्त द्विवेदी, विकास भगत, डा अनिल कपूर डब्बू,अध्यक्ष नगर पंचायत पुष्कर कत्यूरा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत आनन्द दरम्वाल, नवीन भटट, सुरेश भटट, गजराज बिष्ट, सुरेश तिवारी, लाखन नेगी,प्रताप बोरा सुरेश गौड, राजेंद्र नेगी रंजन बर्गली, भूवन भटट, राकेश नैनवाल, प्रदीप बिष्ट, हुकम सिंह कुवर, दीपक सनवाल, दीपक मेहरा, मुकेश बोरा, दीपाली कन्याल,कल्पना बोरा, अलका जीना के साथ ही क्षेत्रीय जनता एवं गणमान्य उपस्थित समेत कई लोग मौजूद रहे.

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.