भगत की सफल रैली के बाद ख़ास समर्थक ने पद से दिया इस्तीफा ?

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत की संयोजकत्व में आयोजित सीएम आभार रैली की सफलता के बाद उनके एक खास समर्थक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

उन्होंने रैली के तुरंत बाद ही अपना इस्तीफा दिया यह चर्चा का विषय है. लामाचौड़ मंडल के किसान मोर्चा के अध्यक्ष जसवंत सिंह जस्सा ने अपना इस्तीफा पार्टी के जिला अध्यक्ष को सौंपा है हालांकि उन्होंने यह बताया कि पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते वह यह दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए .

इधर उनके इस्तीफे से क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है कि आखिर उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया एक और भारतीय जनता पार्टी में पदों के लिए मारामारी है हर कोई कार्यकर्ता पद लेना चाहता है लेकिन यहां पर तो खास समर्थक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

सूत्र यह भी बता रही है कि वह अपने मंडल का गठन कर रहे थे इसलिए किसी खास नेताजी के चेहते को मंडल में जगह नहीं मिलने पर गर्मागर्मी हुई.जिससे खिन्न होकर उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया.

यह सबसे बड़ी बात यह है कि उनके इस्तीफे को किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद यह चर्चा फैल गई.

इस संबंध में किसान मोर्चा के अध्यक्ष जसवंत सिंह से जब जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि घर परिवार की जिम्मेदारी के चलते उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है अध्यक्ष जैसा आदेश करेंगे वैसा पालन किया जाएगा वह भारतीय जनता पार्टी के हमेशा समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं और रहेंगे भी

इधर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा संदीप कुशाल ने कहा कि अभी उन्हें इस्तीफा नहीं मिला है जब इस्तीफ़ा मिलेगा तो भाजपा मंडल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया जाएगा फिलहाल जस्सा किसान मोर्चा के अध्यक्ष के तौर पर कार्य करते रहेंगे