मेडिकल कॉलेज के 66 छात्र पॉजिटिव,कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लिखी 13 राज्यों को चिट्ठी,दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस लौटकर आ गया है और धीरे-धीरे कोरोनावायरस के मामले भी दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं देश के विभिन्न राज्यों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने की वजह से देश में चिंता का माहौल बन चुका है क्योंकि कोरोनावायरस की दूसरी लहर देश में अप्रैल के महीने में आई थी और आशंका लगाई जा रही है कि तीसरी लहर दिसंबर में आ सकती है।इसको देखते हुए सरकार ने 13 राज्यों को चिट्ठी लिखी है और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बंगाल, गोवा, जम्मू और कश्मीर, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, पंजाब, राजस्थान और सिक्किम को पत्र लिख कर टेस्टिंग बढ़ाने की हिदायत दी है। केन्द्र की चिंता इसलिए बढ़ी है कि दक्षिण में कर्नाटक के धारवाड़ के एसडीएम मेडिकल कॉलेज में 66 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 400 छात्रों वाले इस कॉलेज की बिल्डिंग के साथ ही 2 हॉस्टल भी सील कर दिए गए हैं। 300 छात्रों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।पिछले कुछ दिनों के अंदर बंगाल सहित कई राज्यों में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है। बंगाल में जून 2021 तक एवरेज 67,644 टेस्ट किए जा रहे थे। इन्हें अब घटाकर 22 नवंबर तक 38,600 टेस्ट रोजाना कर दिया गया है। जिस कारण कई जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा है। इनमें दार्जिलिंग, दक्षिण दिनाजपुर, हावड़ा, पश्चिम 24 परगना, दक्षिण 24.परगना, जलपाईगुड़ी और कोलकाता शामिल हैं। अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामलों के बढ़ने की सूचनाएं आ रही है। जिस पर केन्द्र द्वारा एंटीजन टेस्ट की जगह आरटी पीसीआर टेस्ट पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता जतायी है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर दिसंबर में आ सकती है। कहा कि राज्य में तीसरी लहर तो आएगी, लेकिन वह सेकेंड वेव जैसी नहीं होगी।

Ad
Ad