मातम में बदला स्वतंत्रता दिवस!, फायरिंग में 3 की मौत, 60 से ज्यादा घायल

Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

pakistan independence day 2025 celebrations karachi aerial firing killed 3 60 injured

पाकिस्तान में गुरुवार यानी कि 14 अगस्त को आजादी का जश्न (Pakistan Independence day 2025) मनाया जा रहा है। लेकिन ये जश्न जल्द ही मातम में बदल गया। पाकिस्तान के ‘जियो न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर हुई फायरिंग के दौरान तीन लोगों की जान चली गई। जिसमें आठ साल की बच्ची भी शामिल है। तो वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल है।

मातम में बदला पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस! Pakistan Independence Day 2025 Firing Killed 3

खबरों की माने तो ये हादसा कराची शहर में कई जगहों पर फायरिंग के मामले देखे गए। अजीजाबाद में एक आठ साल की बच्ची गली में घूम रही थी। तभी उसे गोगी लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। तो वहीं कोरंगी में भी गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस की माने तो कोरंगी के साथ-साथ लियाकताबाद और महमूदाबाद से भी फायरिंग के मामले सामने आए।

फायरिंग में 3 की मौत, 60 से ज्यादा घायल

फायरिंग से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने भी इस घटना पर कार्रवाई शुरू कर दी है। खबरों की माने तो इस घटना से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। उनके पास से आधुनिक हथियार मिले है। फायरिंग की घटनाएं पाक में बढ़ रही है। साथ ही कई लोग अवैध तरीके से हथियार अपने पास रखने लगे हैं।

पहले भी फायरिंग में हो चुकी है कईयों की मौत

इससे पहले भी पाक में फायरिंग की घटना से कई लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल कराची में 42 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। ये घटना केवल जनवरी महीने की है। तो वहीं 233 लोग घायल हुए थे। हालांकि ये सभी आपसी विवाद और पारिवारिक झगड़ों के मामले थे

Ad