गांव के विकास के लिए बनाए गए महिला आजीविका स्वयं सहायता समूह

ख़बर शेयर करें

आज दिनांक 11/09/2021 को ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया के प्राथमिक विद्यालय बकुलिया में ग्राम प्रधान श्री विपिन चंद्र जोशी की अध्यक्षता में एवं ब्लॉक से आयी सी.आर.पी श्रीमती पुष्पा कोरंगा जी के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आजीविका स्वयं सहायता समूहों की जानकारी और फायदे बताए गए। 4 महिला सहायता समूह का गठन किया गया, जिनमें प्रत्येक में 10 से 15 महिलाएं शामिल हुई।

Ad
Ad

1- सावित्री स्वयं सहायता समूह। 2- सरस्वती आजीविका स्वयं सहायता समूह। 3– राधा कृष्णा आजीविका स्वयं सहायता समूह।

4- भगवती आजीविका स्वयं सहायता समूह बनाए गाए । बैठक में लगभग 70 महिलाओं ने प्रतिभाग किया ।
महिलाओं ने आजीविका स्वयं सहायता समूह से अपनेेे विकाास की नींव रखी। ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी और श्रीमती पुष्पा कोरंंगा नेे समूह से जुुड़ी महिलाओं को शुभकामनाएं दी और भविष्य मेें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।