गौला संघर्ष समिति की महापंचायत में क्रेशर स्वामियों और सरकार की उदासीनता से निराश वाहन स्वामियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी
शुक्रवार को मोटाहल्दू चौराहे पर गौला संघर्ष समिति की महापंचायत संपन्न हुई जिसमें सैकड़ों की संख्या में वाहन स्वामी, श्रमिक, चालक और जनप्रतिनिधि एकत्रित हुए।
स्टोन क्रेशर स्वामियों ने इस वर्ष ढुलाई का जो भाड़ा तय किया उससे वाहन स्वामी अत्यधिक निराश और क्रोधित हुए जिसकी वजह से वाहन स्वामियों ने गौला में खनन कार्य करने से साफ इनकार कर दिया और गोला के सभी खनन गेटों को बंद करवा दिया, वाहन स्वामियों का कहना है कि ₹25 प्रति कुंतल का रेट क्रेशर स्वामियों ने तय किया है उसमें बचत तो दूर की बात है बल्कि हमें अपनी जेब से प्रतिदिन ₹300 लगाने पढ़ेंगे, गौला संघर्ष समिति का नारा है ( जब तक उचित रेट नहीं तब तक गेट नहीं) गौला में खनन कार्य बंद हुए 10 दिन हो चुके हैं, जिसकी वजह से क्षेत्र की आर्थिकी पर बहुत बड़ा असर देखने को मिल रहा है और प्रवासी मजदूरों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
महापंचायत में कई जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखें जिसमें ग्राम प्रधान शंकर जोशी और ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि यदि आगामी 30 दिसंबर तक सही रेट तय नहीं किया जाता तो हम माननीय प्रधानमंत्री जी के हल्द्वानी दौरे के दिन हल्द्वानी स्टेडियम के बाहर आत्मदाह करेंगे। उन्होंने कहा कि कभी बीजेपी सरकार बनाएगी तो कभी कांग्रेस, सरकारों से हमें कुछ नहीं लेना देना हमें हमारा सही हक दिया जाए हम वाहन स्वामी हैं हमें सही रेट मिलना चाहिए, श्रमिकों को रोकने के लिए हमें काम चाहिए यदि काम नहीं होगा तो श्रमिक अपने घर को वापस चले जाएंगे, जिससे खनन कार्य में बहुत दिक्कत आएगी इसलिए इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकलना चाहिए।
वाहन स्वामियों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया जिसमें निम्न मुख्य मांगे रखी गई कि वाहन स्वामियों को कम से कम ₹40 प्रति कुंटल का भाड़ा दिया जाए, पूरे साल भाड़े में परिवर्तित ना किया जाए, समतलीकरण के नाम पर जो rbm निकला जा रहा है उसकी रॉयल्टी किसी भी क्रेशर के नाम पर ना काटी जाए और खनन समिति की बैठक में वाहन स्वामियों का प्रतिनिधित्व रखा जाए।
महापंचायत में निर्णय लिया गया कि उक्त मांगों को मानने के बाद ही यह अनिश्चितकालीन धरना समाप्त किया जाएगा और आगामी 30 दिसंबर तक यदि इन मांगों को ना माना गया तो वाहन स्वामी आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।
क्षेत्रीय विधायक माननीय नवीन दुम्का ने देहरादून में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से वार्ता की जिससे आशा की जा रही है कि रॉयल्टी शीघ्र ही कम हो जाएगी, लेकिन वाहन स्वामियों के भाड़े में बढ़ोतरी की समस्या का समाधान कब और कैसे होगा इसका अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है।
महापंचायत का संचालन ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने किया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमान हरिशचंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेंद्र बोरा जी, किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष हेमचंद्र दुर्गापाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट जी, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, पवन प्रसाद , ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव सीमा पाठक, ब्लॉक ग्राम प्रधान के महामंत्री रामलाल, प्रधान विपिन जोशी ,प्रधान ललित सनवाल, प्रधान शंकर जोशी, प्रधान रामलाल जी, कीर्ति पाठक , भास्कर भट्ट, पूर्व प्रधान चंद्रशेखर पंत, पूर्व प्रधान बी डी खोलिया, लालकुआं से जीवन कबडवाल, डॉ बालम सिंह बिष्ट, पार्षद मनोज मठपाल, धरना स्थल के आयोजक मंडल के सदस्य प्रवीण दानू, हरीश चौबे, मनोज बिष्ट, बलवंत सिंह मेहरा, नरेंद्र उपाध्याय, रमेश जोशी, मदन उपाध्याय, मनमोहन पुरोहित, शहीद सहित क्षेत्र के समस्त वाहन स्वामी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें