सीमांत क्षेत्र की बेटी ने पाया मुकाम, एबीपी में बनी एंकर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी/जौलजीवी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

सीमांत क्षेत्र धारचूला जौलजीबी मदकोट के एक गांव वल्थी के किसान की बेटी ने अपनी प्रतिभा के बल पर आज के चमचमाते चैनल एबीपी मैं एंकर की पोस्ट तक पहुंच कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। धारचूला क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर ने जानकारी दी है कि यह सीमांत क्षेत्र की उनकी जानकारी में पहली बेटी है जो इतने बड़े चैनल के एंकर तक पहुंची है।

दीपा दीपा की माता का नाम रेखा वाफिला तथा पिता का नाम स्वर्गीय गोविंद सिंह बाफिला है। जानकारी के अनुसार दीपा ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई हल्द्वानी से की है। इससे पहले भी कई लोग दूरदर्शन तथा अन्य चैनलों में ऊंचे पदों पर पहुंचे हैं जिनमें से इसी क्षेत्र के मूल निवासी एवं वर्तमान में अल्मोड़ा निवासी अशोक मार्तोलिया प्राइवेट चैनलों में एंकरिंग करते हुए दूरदर्शन मैं पहुंचे हैं।

। वहीं धारचूला के निवासी चंद्रशेखर जोशी भी DD1 में एंकर हैं जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर ने अपने क्षेत्र की इस प्रतिभा के एबीपी चैनल के एंकर तक पहुंचने पर क्षेत्र वासियों की तरफ से उन्हें बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है दीपा बाफिला के एबीपी चैनल के एंकर पद पर पहुंचने पर क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर है तथा कई अन्य युवा भी इस और अपना भविष्य बनाने का सपना देख रहे हैं।