प्रदेश के ये इंजीनियरिंग कॉलेज बनेंगे प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कैंपस

ख़बर शेयर करें

धामी कैबिनेट की बैठक में कल इंजीनियरिंग कॉलेज को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश छह इंजीनियरिंग कॉलेज प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कैंपस बनेंगे।

Ad
Ad


छह इंजीनियरिंग कॉलेज बनेंगे प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कैंपस
उत्तराखंड के छह इंजीनियरिंग कॉलेज प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कैंपस बनेंगे। कल हुई धामी कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है। प्रदेश के छह इंजीनियरिंग कालेज एवं संस्थानों को वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून के अधीन कैंपस काॅलेज के रूप में संचालित किया जाएगा।


ये कॉलेज बनेंगे प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कैंपस
कल कैबिनेट की बैठक में लाए गए प्रस्ताव के मुताबिक डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर, नन्हीं परी सीमांत प्रौद्योगिकी संस्थान पिथौरागढ़, टीएचडीसी, प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर, महिला प्रौद्योगिकी संस्थान देहरादून, आईएचईटी नई टिहरी और बौन इंजीनियरिंग काॅलेज उत्तरकाशी को कुछ शर्तों के आधार पर प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का कैंपस कॉलेज बनाया जाएगा।


सभी स्ववित्त पोषित संस्थानों में बीओजी पहले की तरह करेगी काम
कैबिनेट में इन छह इंजीनियरिंग कॉलेज को प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कैंपस बनाने के फैसले के साथ ही ये कहा गया कि कैंपस बनने से सभी स्ववित्त पोषित संस्थानों को राज्य सरकार की ओर से वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही ये भी कहा गया कि बीओजी सभी स्ववित्त पोषित संस्थानों में पहले की तरह ही काम करती रहेगी।