दुकानों के बाहर लगाई थी गाडी, मामला पहुंच गया पुलिस थाने

ख़बर शेयर करें

चम्पावत जनपद के लोहाघाट में पूर्व सैनिको और व्यापारियों ने सैनिक विश्राम गृह की दुकानों के सामने कई टैक्सियां खड़ी रहती थी। जिस पर व्यापारियों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। विवाद इतना बढ़ गया की मामला थाने तक जा पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझा दिया है।

Ad
Ad


बता दें लोहाघाट के सैनिक विश्राम गृह के सामने टनकपुर और चम्पावत के लिए संचालित होने वाली कई टैक्सियां अव्यवस्थित तरीके से खड़ी रहती है। जिससे उनकी दुकानें पूरी तरह ढक जाती है। इसके साथ ही ग्राहकों को भी आने-जाने के लिए रास्ता नहीं मिलता है। इसे लेकर व्यापारियों ने विरोध जताकर एसओ लोहाघाट मनीष खत्री को ज्ञापन देकर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।


पुलिस ने विवाद सुलझाया
मामले पर बुधवार को एसओ मनीष खत्री ने बताया की टैक्सी संचालकों को थाने में बुलाकर वार्ता की गई। निर्णय लिया कि अब नंबर सिस्टम से सभी वाहन खड़े होंगे। बाकि के बचे अन्य वाहन स्टेंड में खड़े लिए जाएंगे। नंबर आने पर ही वाहन सैनिक विश्राम गृह के आगे वाहन खड़े होंगे और सवारियों को भरा जाएगा। एसओ मनीष खत्री ने कहा की दोनों पक्षों ने इसे लेक