जंगल गए दो युवकों पर बाघ ने हमला कर किया घायल, इलाके में दहशत

ख़बर शेयर करें


उधमसिंह नगर के खटीमा में यूपी की सीमा से लगे पचपेड़ा गांव के पांच लोग सुबह जंगल में लकड़ी बीनने के लिए सुरई रेंज के जंगल में गए हुए थे। इसी बीच घात लगाए बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया। इस दौरान उसे बचाने आए उसके साथी पर भी बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ad
Ad


मिली जानकारी के अनुसार पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र राणा ने बताया कि गुलाब सिंह राणा निवासी पचपेड़ा खेराना और कपूर सिंह राणा निवासी पचपेड़ा खेराना अपने तीन अन्य साथियों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गए हुए थे। इस दौरान बाघ ने गुलाब सिंह पर हमला कर दिया। गुलाब पर हमला होते देख उसके साथी कपूर ने लाठी की मदद से बाघ को खदेड़ दिया। इस दौरान बाघ ने उस पर भी हमला कर वहां से भाग गया।

घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दिया जाएगा मुआवजा
दोनों घायलों को उनके तीनों साथियों द्वारा खटीमा के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गुलाब को घर भेज दिया। जबकि कपूर को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रेंजर आरएस मनराल ने बताया कि घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।

घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत
वन विभाग की ओर से वन दरोगा को घायलों का हाल लेने के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हिंसक वन्यजीवों को आबादी से दूर करने की गुहार लगाई है।