निशानेबाजी प्रतियोगिता में हल्द्वानी के इन निशानेबाजों ने की चमक,इतने मैडल झटके

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

देहरादून स्थित जसपाल राणा शूटिंग रेंज में आयोजित विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता में हल्द्वानी की अस्त्र शस्त्र विद्या अकैडमी के 26 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया जिसमें एकेडमी के निशानेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अन्य प्रदेशों से आई निशानेबाजों को परास्त किया है।

जानकारी के अनुसार अस्त्र-शस्त्र शूटिंग एकेडमी के निदेशक त्रिलोक सिंह कालाकोटी की ओर से जानकारी दी गई की एकेडमी की ओर से 26 निशानेबाजों ने प्रतिभाग कर 20 स्वर्ण पदक 10 रजत पदक तथा छह कांस्य पदकों को जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण चार रजत तथा तीन कांस्य पदक जीते हैं वहीं 50 मीटर फ्री पिस्टल प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण 3 रजत और तीन कांस्य पदक जीते। वहीं 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में तीन रजत तथा तीन कांस्य पदक जीते।

एकेडमी के निशानेबाज एवं उत्तराखंड वन पंचायत परामर्श दात्री समिति के प्रदेश सदस्य गणेश जोशी के पुत्र तिलक जोशी ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर फ्री पिस्टल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता उनके इस प्रदर्शन से वनपंचायत परामर्श समिति के वनसरपंचों ने कमल सुनाल ,देवेंद्र पांडे प्रवीण चंद देवेंद्र सिंह कठायत अर्जुन राणा गोपाल भंडारी भावना पडलिया लीला मेहरा आशा शर्मा राधा बिष्ट समेत कई सरपंचों ने बधाई दी है