मिलावट की हुई इंतहा- हल्द्वानी- इस इलाके में आया पेट्रोल में मिलावट का मामला सामने, जान से मारने की धमकी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी -आज के समय में जहां पर पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं वहीं पेट्रोल डीजल को लेकर एक मिलावट की खबर सामने आ रही है बता दें कि हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में गोजाजाली निवासी एक युवक ने मिलावट का आरोप लगाया है। बता दें कि इस मामले में गोजाजाली निवासी इसरार अहमद ने एक प्रार्थना पत्र ऋचा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को भी दिया और इस राज में प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि गत तीन अगस्त को वह सुबह 10 बजे करीब अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए बरेली रोड स्थित हिल्स व्यू पेट्रोल पंप किया जहां पर उसके द्वारा ₹500 का पेट्रोल डलवाया गया

Ad
Ad

लेकिन इसके बाद बाइक स्टार्ट नहीं होने की वजह से स्टार ने अपनी मोटरसाइकिल पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर बाइक मकैनिक को दिखाई जिस पर मकैनिक ने इसरार को बताया कि मोटरसाइकिल की टंकी से 2 लीटर पेट्रोल एवं 3 लीटर पानी निकला है जिस के संबंध में इसरार के द्वारा हिल्स व्यू पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से शिकायत की गई जिस पर वहां पर मौजूद पंप मालिक एवं कर्मचारियों के द्वारा इसरार के साथ अभद्र व्यवहार एवं उसे जान से मारने की धमकी दी बता दे कि इस संबंध में इसरार के द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के अलावा पूर्ति अधिकारी को भी इस मामले से अवगत कराया गया है और पता चला है कि इससे पहले भी इस पेट्रोल पंप की शिकायत की गई है और सैंपल भी लिया गया है। यानी कि सरे आम लोगों की गाड़ियों में पेट्रोल की जगह पानी भरा जा रहा है