अगर तीसरे लहर आती है तो सरकार की ले सकती है स्कूल बंद का फैसला- शिक्षा मंत्री

ख़बर शेयर करें

राज्य में कोरोनावायरस के मामलों में कमी आता देख सरकार के द्वारा जल्दबाजी में स्कूल खोलने के फैसले तो ले लिया गया लेकिन इसके बाद जनहित याचिका भी कोर्ट में डाल कर दी गई जिसका जवाब सरकार को देना अभी बाकी है लेकिन इसी बीच उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि सरकार ने कोरोना के मामलों में कमी आने की वजह से स्कूल खोलने का फैसला लिया लेकिन अगर तीसरी लहर के मामले सामने आते हैं तो स्कूलों को फिर से बंद कर दिया जाएगा सरकार के लिए छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सबसे पहले हैं. और बाकी चीजें बाद में हैं।

Ad
Ad

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि स्कूलों के बंद होने से पढ़ाई में काफी असर पड़ा है। शिक्षकों और अभिभावकों की राय थी कि स्कूल पूरी सुरक्षा के साथ खोले जाने चाहिए। जिसके बाद सरकार द्वारा कड़ाई से स्कूल खोले जा रहे हैं। सरकार के द्वारा कोरोना के मामलों पर बारीकी से निगाह रखी जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी तीसरी नहर क्या का शुरुआत होती है तो स्कूलों को फिर से बंद करने का फैसला सरकार ले सकती है .